जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटों में 28326 नए कोरोना के मामलों के साथ 260 लोगों की हुई मौत…

Coronavirus Update: भारत में लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव दर्ज हो रहा है। बीते दिन की अपेक्षा आज कोरोना के नए मामले एक हजार से ज्यादा दर्ज हुए हैं। सुबह जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 28,326 नए कोरोना के मामलों के साथ 260 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन की अपेक्षा भले ही कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है, लेकिन मौत के आंकड़ों में कुछ कमी दर्ज हुई है। बीते दिन 290 लोगों की कोरोना से जान गई थी।

जिस गति से कोरोना वायरस के मामले देश में दर्ज हो रहे हैं उसी रफ्तार से मरीज कोरोना को मात भी दे रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 26,032 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद अबतक कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 3,29,02,351 पहुंच गया है। वहीं देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,03,476 पहुंच गई है।

Back to top button