ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय सिंह चौटाला ही होंगे इनेलो प्रत्याशी, चौपटा में आयोजित पंचायत में नाम पर लगी मुहर

ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो प्रत्‍याशी कौन होगा इस बात से पर्दा उठ चुका है। ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय सिंह चौटाला ही इनेलो प्रत्याशी होंगे। चौपटा गांव में आयोजित महापंचायत में इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने इसकी घोषणा की है। पंचायत में अभय सिंह चौटाला का नाम ही सभी कार्यकर्ताओं ने सुझाया जिस पर मुहर लगा दी गई।

इससे पहले सिरसा में आयोजित बैठक में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा था कि ऐलनाबाद उपचुनाव में ऐलनाबाद की जनता से फैसला करवाएंगे कि उपचुनाव में किसको पार्टी का प्रत्याशी बनाएं। जनता जिसे भी प्रत्याशी बनाऐगी, पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता उसे जितवाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। मगर अब उन्‍हीं का नाम प्रस्‍तावित कर दिया गया। उन्हाेंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस इस चुनाव से भाग रही थी। इस चुनाव भाजपा की हालात इस किस्म कि होगी कि भाजपा का कोई उम्मीदवार खड़ा भी हो गया तो प्रत्याशी को 13 अक्टूबर को अपना नामिनेशन वापस लेना पड़ेगा।

अगर कोई खड़ा भी रह गया तो अपनी जमानत नहीं बचा पाएगा। कांग्रेस वालों से लोग पूछेंगे कि सन 2013 में जब देश व प्रदेश में कांग्रेस का राज था तो उस समय कृषि कानूनों का बिल ड्राफ्ट किया गया था और लोकसभा में प्रस्तुत किया गया था। लेकिन लोकसभा में बहुमत न होने के कारण कांग्रेस पास नहीं करवा सकी। बिल लाने वाली, बनाने वाली कांग्रेस पार्टी है। जिस बिल का भाजपा विरोध कर रही थी आज उसी को लाने का, थोपने का काम किया है।

अभय सिंह ने कहा कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी मीटिंग बुलाई थी लेकिन उपचुनाव के लिए कोई आवेदन नहीं आया। अब कहते हैं उपचुनाव के लिए चार को आवेदन लेंगे। इस चुनाव से जेजेपी का कोई लेना देना नहीं है फिर भी उन्होंने अपना प्रभारी ऐलनाबाद में नियुक्त किया है।

आज कहीं विकास के नाम पर एक पैसा नहीं लग रहा है। कोई भी सड़क ऐसी नहीं जिसमें गड्ढें न हो। स्कूलों में टीचर नहीं। अस्पतालों में डाक्टर, बैड, दवाइयां नहीं। फिर भी सरकार के खजाने पर ढाई लाख करोड़ का कर्जा है। जो बच्चा पैदा होगा वो अपने सिर पर एक लाख का कर्ज लेकर पैदा होगा। पुराना कर्ज चुकाने के लिए, कर्मचारियों की तनख्वाह देने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है।

Back to top button