AAP ने जारी किया घोषणापत्र, केजरीवाल का ऐलान- बीजेपी को छोड़ किसी को भी देंगे समर्थन

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का प्रचार जोरो पर चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे, वहीं आम आदमी पार्टी ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया. दिल्ली में 12 मई को मतदान है. पीएम मोदी आज यूपी-बिहार में होंगे तो वहीं राहुल गांधी आज राजस्थान में होंगे. चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होना है.

केजरीवाल का ऐलान- बीजेपी को छोड़ किसी को भी देंगे समर्थन

lok sabha elections 2019: महाराष्‍ट्र की अहमदनगर लोकसभा सीट पर BJP की होगी एनसीपी से टक्‍कर

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि ये चुनाव संविधान को बचाने वाला है, हमारा लक्ष्य नरेंद्र मोदी को चुनाव हराना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को छोड़ जो भी सरकार बनाने की हालत में होगा, हम उसे समर्थन करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि जो भी सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देगी हम उसी को समर्थन करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बीजेपी अल्पसंख्यकों को घुसपैठिया मानती है, हमारा लक्ष्य हर किसी को सुरक्षित महसूस करवाना है. पूर्ण राज्य का दर्जा मिलते ही दिल्ली पुलिस में खाली पड़ी जगहों को भरेंगे.

Back to top button