कोरोना काल में हुई बेहद अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन ने डंडे के सहारे एक दूसरे को पहनाई वरमाला

बिहार के बेगूसराय में बीती रात संपन्न हुई एक शादी लोगों की जुबान पर चढ़ गई। यह कोरोनाकाल की ऐसी अनोखी शादी है जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया। दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे के बीच इतनी सोशल डिस्टेंसिंग बनाई कि एक दूसरे को वरमाला भी डंडे के सहारे पहनाई है। शादी में शामिल हुए  लोग दूल्हा-दुल्हन की प्रशंसा कर रहे हैं।

बेगूसराय में एक अनोखी शादी उस वक्त चर्चा में आ गयी जब शादी के पूर्व दूल्हा- दुल्हन ने एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डंडे के सहारे से माला पहनाकर वरमाला की रस्म अदायगी की। शादी में सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए 50 लोगों की उपस्थिति में शादी समारोह की शुरूआत की गई। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को मास्क लगाया।

दूल्हे ने बताया कि यह शादी उनके लिए यादगार रहेगी। खासकर डंडे की मदद से जयमाला करना उन्हें हमेशा याद रहेगा। स्थानीय लोगों ने भी इस शादी को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए यह शादी की गई है। समाज को कोरोना गाइडलाइन पालन करने को प्रेरित भी करती है।

Back to top button