माता चिंतपूर्णी मेले पर आतंकी साया, पुलिस को मिला इंटेलिजेंस इनपुट

होशियारपुर.माता चिंतपूर्णी मेला आतंकी हमले के अलर्ट पर है। यह पहली बार है कि मेले में बड़े स्तर पर पुलिस को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। मेले में खुफिया विभाग नजर टिकाए हुए है। यहां यह बात उल्लेखनीय है कि श्रावण के यह मेले हर साल इन दिनों में होते हैं और पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश से श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी मंदिर हिमाचल प्रदेश में माथा टेकने के लिए आते हैं। सबसे ज्यादा श्रद्धालु होशियारपुर से होते हुए जाते हैं और श्रद्धालुओं की गिनती हजारों में नहीं बल्कि लाखों तक पहुंच जाती है। दीनानगर व पठानकोट आतंकी अटैक के बाद पंजाब में खुफिया एजेंसियां बेहद सतर्क हैं।
माता चिंतपूर्णी मेले पर आतंकी साया, पुलिस को मिला इंटेलिजेंस इनपुट
पुलिस सूत्रों से अनुसार मिलिट्री और आईबी इंटेलीजेंस से इनपुट मिली थी कि डेरा बाबा नानक सेक्टर से कुछ आतंकी भारत में दाखिल हो सकते हैं और मेलों को निशाना बना सकते हैं। यह खुफिया अलर्ट असल में मेले से एक हफ्ता पहले ही आया था। उस समय से ही होशियारपुर पुलिस ने मेले की सुरक्षा बढ़ा दी है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। इसके चलते पुलिस खासकर जहां पर लंगर लगे हुए हैं वहां पर ज्यादा निगाह टिकाए हुए हैं। क्योंकि जहां पर लंगर लगाए गए हैं वहां सबसे ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो रही है। यह बात भी उल्लेखनीय है कि जालंधर से लेकर माता चिंतपूर्णी मंदिर तक सैकड़ों की तादाद में लंगर लगाए गए हैं और लंगर लगाने के लिए पूरे पंजाब से लोग आते हैं। पुलिस की गाड़ियां लगातार पैट्रोलिंग कर रही हैं और शक्की लोगों को वाच किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: हटाई थी नवाज शरीफ के दादा की कब्र से चादर, इस कारण आ सकती है रिहाई में रुकावट

संदिग्धों ने उड़ाए पुलिस के होश
इसी अलर्ट के बीच शुक्रवार रात पुलिस को दसूहा और हरियाना इलाके में शक्की लोगों को देखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने इन दो इलाकों की रात दो बजे चैकिंग की और बाद में सुबह 5.30 बजे से लेकर शनिवार शाम तक। पुलिस को इस संबंधी कुछ भी हाथ नहीं लगा। एसएसपी होशियारपुर ने कहा कि एक संदीप कौर नाम की महिला ने कुछ लोगों को मक्की के खेते में जाते देखा है जिनके पास कुछ हथियार होने का शक हुआ जिसके चलते उन्होंने पुलिस को सूचित किया और हम चप्पे चप्पे पर जांच कर रहे हैं, लेकिन किसी आतंकी होने की पुष्टि नहीं हुई है।
 
श्रीहरगोबिंदपुर और नौशहरा पत्तन पुल पर बढ़ाई सुरक्षा
ब्यास नदी पर बने श्री हरगोबिंदपुर और नौशहरा पत्तन पुल जोकि गुरदासपुर और होशियारपुर को जोड़ते हैं पर भी पुलिस ने चौबीस घंटे की सुरक्षा बढ़ा दी है। क्योंकि डेरा बाबा नानक गुरदासपुर में पड़ता है और यह दोनों पुल होशियारपुर को जोड़ते हैं। वैसे तो पहले से ही इन पुलों पर सुरक्षा तैनात रहती है पर इन दिनों वहां पर चैकिंग भी जोरों पर की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button