जानिए कैसे? इन 6 राशि वालो को बुध 2 माह में करेगा मालामाल, खुलेगी किस्मत,चमकेगा भाग्य !

21 जुलाई सुबह 10 बजे से व्यापार बुद्धि तथा संचार की समस्त गतिविधियों के कारक बुध महाराज सिंह राशि मॆ प्रवेश करेंगे.यहां वे 26 सितम्बर रात्रि 11 बजे तक रहेंगे, तत्पश्चात कन्या राशि मॆ प्रवेश करेंगे.इस दो माह मॆ बुध भगवान अस्त वक्री उदय तथा मार्गी भी होंगे। साथ ही वे राहु महाराज के साथ शनि की दृष्टि मॆ रहेंगे.

जानिए कैसे? इन 6 राशि वालो को बुध 2 माह में करेगा मालामाल, खुलेगी किस्मत,चमकेगा भाग्य !

ध्यान रहे बुध महाराज़ का कोई भी परिवर्तन व्यापार मॆ बहुत असर करता है.यदि आप इस परिवर्तन पर नज़र रखते है तो आपको सफल व्यापारी बनने से कोई नही रोक सकता.

21 जुलाई को राशि परिवर्तन राहु के साथ युति शनि की दृष्टि और गुरु से व्यय भाव मॆ होने के कारण वित्त मंत्रालय कर वसूली तथा जीएसटी को अमलीजामा पहनाने के लिये सक्रिय हो जायेगा.इस व्यापारी जगत मॆ हड़कम्प निश्चित है। विरोध स्वरूप हड़ताल आंदोलन भी सम्भावित है.13 अगस्त को बुध महाराज वक्री होंगे तथा इसी दिन अस्त भी होंगे.यह दिन व्यापार जगत मॆ बड़ी हलचल का होगा इस तारीख के बाद व्यापार मॆ चाल बदलेगी सौच समझकर कार्य करें.

2 सितम्बर से बुध महाराज उदय होंगे तथा 5 तारीख को मार्गी.इस समय सिंह राशि मॆ मंगल तथा सूर्य भी रहेंगे। सरकार के आश्वासन ये कुछ छूट के बाद व्यापार पटरी मॆ आ जाये। हमारा यह अनुमान है की 21 तारीख के बाद व्यापारी वर्ग पर सरकार सख्त होगी.13 अगस्त से 2 सितम्बर तक हड़ताल, विरोध होगा 5 सितम्बर के बाद हालात सुधेरेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button