चोर की कहानी सुन हंस पड़ी पुलिस, बोला- मेरी GF करती थी ऐसी डिमांड

इंदौर।हीरा नगर पुलिस भी उस समय हंस पड़ी जब उसेे एक चोर अपने चोर बनने के पीछे की कहानी बताई। उसने बताया कि वह अपनी प्रेमिका के चक्कर में पड़कर चोर बन गया। प्रेमिका उससे आए दिन ब्रांडेड कपड़े और कॉस्मेटिक्स की मांग करती थी। उसकी डिमांड पूरी करने के लिए अपने काम के साथ मैंने चोरी करना शुरू कर दिया। मैं ऐसा नहीं करता तो वो मुझे छोड़ देती, मैं ये नहीं करता तो क्या करता…। पुलिस ने उसके पास से 6 लाख का माल बरामद किया है। वह चोरी का सामान बेचने के लिए घूम रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ा है।चोर की कहानी सुन हंस पड़ी पुलिस, बोला- मेरी GF करती थी ऐसी डिमांड

– हीरा नगर टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया क्षेत्र में 30 अप्रैल और 30 मई को हार्डवेयर की दो बड़ी दुकानों में नकबजनी की वारदात हुई थी। बदमाश पूरी दुकान खाली कर गए थे। शिकायत के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कृष्णबाग कॉलोनी का नकबजन इस वारदात के पीछे है। 

– पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति सेनेटरी का सामान बेचने के लिए घूम रहा है। तुरंत पुलिस पहुंची और उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम 34 वर्षीय धमेंद्र पिता बहादुर कुशवाह निवासी कृष्णबाग कॉलोनी बताया। उसने दोनों दुकानों में वारदात को अंजाम देना कबूला।

 
दिन में करता था रैकी, प्रेमिका मांगती थी मंहगी वस्तुएं
– पूछताछ में आरोपी ने बताया वह दिन में यहां-वहां घूमकर दुकानों की रैकी करता और रात में दुकान के ताले काटकर या दिवार फोड़कर वारदातों करता। पुलिस ने आरोपी के पास से छह लाख रुपए का माल भी बरामद कर लिया है। आरोपी द्वारा उसकी प्रेमिका का खर्च उठाने के लिए वह चोरी की वारदातें करता था। उसके किराए के मकान की तलाशी ली तो पुलिस को वहां महंगे काॅस्मेटिक व अन्य सामान मिला। वह लगातार उससे मोबाइल, ब्रांडेड कपड़े व अन्य वस्तुओं की मांग करती थी। इसलिए वह चोरी करता था।
Back to top button