यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह का बड़ा बयान, कहा- अपराध हमेश होते रहेंगे…

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में इस समय अपराध अपने चरम पर है और इसको लेकर विपक्ष लगातार सूबे की योगी सरकार पर हमलावर भी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक यानि की डीजीपी सुलखान सिंह ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा है की समाज में अपराध होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे। 

यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह का बड़ा बयान, कहा- अपराध हमेश होते रहेंगे...

Video: भाई की शादी में बहन ने पार की सीमा…कर डाला ऐसा डांस की…

योगी के भोजन के मुरीद हो जाएंगे आप जानिए क्या खाते हैं योगी आदित्यनाथअलीगढ़ के गांव अंडला में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की भूमि और नक्शे का निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी ने कहा की जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करने और अपराधियों पर अंकुश लगाने का काम पुलिस कर रही है। 

डीजीपी सुलखान ने बताया, ‘’पुलिस को हाईटेक किया जा रहा है. साइबर क्राइम की तफ्तीश पर विशेष ध्यान देने के निर्देश हैं.’’ ऑनलाइन एफआईआर के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘’जानकारी के अभाव में लोग इसमें कम रुचि ले रहे हैं, इसलिए जिलास्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.’’ जेवर घटना पर डीजीपी ने कहा कि पुलिस काफी आगे बढ़ी है, जल्द पर्दाफाश कर देंगे.

डीजीपी ने कहा, ‘’हाईवे पर पेट्रोलिंग, सड़कों पर अनुशासन और महिलाओं में सुरक्षा का अहसास है. अपराधियों की धरपकड़ हो रही है. लूट की छोटी घटनाओं की भी रिपोर्ट दर्ज हो रही हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’वाहनों की बढ़ती संख्या और कम चौड़ी सड़कों से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है।

Back to top button