वायरल वीडियो: स्टार बनने से पहले काजल अग्रवाल के ये सीन्स देख बॉलीवुड के उड़े होश
काजल अग्रवाल, नाम जितना प्यारा है वो खुद भी उतनी ही प्यारी है। जी हाँ मैं बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की ही बात कर रही हूँ। काजल के चेहरे से एक अलग ही मासूमियत झलकती है, जो मैंने तो आज तक किसी और एक्ट्रेस में नहीं देखी। काजल अग्रवाल टॉलीवुड की फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। वो हमेशा ही साफ़ सुथरे रोल में नज़र आती हैं। लेकिन उनका यहाँ तक का सफर इतना आसान भी नहीं था। अपने करियर की शुरुआत में उन्हें भी कुछ बोल्ड फिल्में करनी पड़ी थी। अगर आपको विश्वास नहीं है तो ये वीडियो देख लीजिए।
इसे भी पढ़े: दिलीप कुमार ने सायरा बानो को 11 साल बाद दी ये ख़ुशी, देखें तस्वीरें
उनकी पहली तेलुगु फिल्म “लक्ष्मी कल्याणम” थी, जो 2007 में आई थी और तब से अब तक उन्होंने दर्जनों बॉलीवुड फिल्में कर ली हैं। “मगधीरा” तेलुगु की वो फिल्म है जिसने काजल को टॉलीवुड में स्थापित कर दिया। यह फिल्म 2009 में आई थी, और एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी।
अभी हाल ही में उनकी ‘दो लफ्जों की कहानी’ फिल्म आई थी। जिसमें उन्होंने एक नेत्रहीन लड़की का किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्हें ‘सिंघम’ मूवी से बॉलीवुड में पहचान मिली थी। काजल टॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में शामिल हैं। बेशक यह मुकाम हासिल करने के लिए काजल को एक लंबा सफर तय करना पड़ा है। वे अपने नाम कई अवार्ड्स भी कर चुकी हैं। 2010 में उन्हें फिल्म ‘बृंदाबन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का Cine ward भी मिल चुका है।
https://youtu.be/e5vO9dnrBvU