मरने के बाद भी एक बेटी ने अपने हवसी बाप की भूख को मिटाया बेटी के शव के साथ की ये शर्मनाक हरकत|

दरअसल हैदराब बाद के मैलार्देवपल्ली में दिल को झंकझोर देने वाला सामने आया है। पुलिस की मानें तो पैंतैया ने अपनी बेटी का शव नाले में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि उसकी बेटी ने फंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी पैसा खुदा तो नहीं लेकिन कुछ तो है। यह बात पूरी तरह से गलत साबित होती है जी हां, ये हम इसलिए कह रहे है क्यों कि कुछ हुआ ही ऐसा है।
एक बार इंसानियत शर्मसार हुई है और वजह केवल और केवल पैसा। सोचिए उस पिता पर क्या गुजरी होगी जो अपनी बेटी का पैसा न होने की वजह से अंतिम संस्कार तक न कर पाया और बेटी के शव को नाली में फेंक दिया
पैंतैया नाम का युवक एक कैमिकल फैक्ट्री में काम करता है उसने अपने बेटी का शव शहर के बाहरी इलाके में घर के पास फेंक दिया था। शव के अंग 31 मई का नाली में बहते मिले।
ये कैसा राष्ट्रपति महिलाओ को सैनिकों से कराता है सेक्स और बोलने पर मिलती है मौत
पुलिस ने जानकारी दी है कि पैंतैया के बेटे ने भी पिछले साल कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने 5 मई को आत्महत्या की थी।
वहीं दूसरी ओर मामले में मैलार्देवपल्ली पुलिस के उप निरीक्षक जे नागचेरी का कहना है, भवानी पर एक चोरी के मामले में शामिल होने का आरोप था। पैंतैया ने पुलिस को बताया कि उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे इसलिए उसने अपनी बेटी का शव नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे मामले की तफ्तीश की जा रही है