ज्यूल चौक हत्याकांड: अजय और अरुण ने मिलकर रची थी खौफनाक साजिश

ज्यूल चौक हत्याकांड के आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, और हर्ष को इस साजिश का सरगना माना जा रहा है।

ज्यूल चौक हत्याकांड के सभी आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। अगले 10 दिन तक आरोपियों से पूछताछ होगी। आरोपियों को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।

बताया जा रहा है कि हर्ष, अजय और अरुण ने अपने सहयोगी अभय और राज के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड का सरगना हर्ष है। हमले की साजिश में कुछ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जो साजिश का हिस्सा हैं। हालांकि जम्मू पुलिस की तरफ से इस मामले में अब भी कुछ नहीं बताया जा रहा।

बताते चलें कि आरोपियों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को बताया था कि ये लोग सुमित की हत्या नहीं बल्कि उसके हाथ काटने की फिराक में आए थे।

लेकिन भीड़ देखकर गोली मारकर भाग गए। ठीक इसी तरह खौफ गैंग ने बीते वर्ष सांबा के रामगढ़ में गटारू गैंग के अक्षय की हत्या कर उसके हाथ काट दिए थे। पुलिस आरोपियों को लेकर दोबारा से क्राइम सीन भी दोहराएगी। मंगलवार को क्राइम सीन दोहराया जा सकता है।

Back to top button