देख लो राहुल गांधी : आपके मुस्लिम MLA ने खेत में किसान को मारा थप्पड़ !

एक बेहद बड़ी और चौंकाने वाली ख़बर महाराष्ट्र से आ रही है , ख़ुद को किसानों का बड़ा हितेसी साबित करने की असफल कोशिस करने वाली कोंग्रेस पार्टी के मुस्लिम MLA अब्दुल सत्तर ने खेत में जाकर किसान को झनाटेदार थप्पड़ मारा है ।

देख लो राहुल गांधी : आपके मुस्लिम MLA ने खेत में किसान को मारा थप्पड़ !

गृहमंत्री ने किया शिवराज का बचाव, बोले- गहरी साजिश का शिकार हुए हैं किसान

राहुल गांधी साहिब तो फ़िलहाल इटली घूमने गए है लेकिन इंटर्नेट से तो सब कुछ पता चल ही जाता है उन्हें ध्यान से देख लेनी चाहिए वो नीच करतूत जो उनके MLA ने की है । सिलोड से कांग्रेस के मुस्लिम MLA ( विधायक ) अब्दुल सतार ने अपनी नेता गिरी की सारी हदें पार कर दी और किसान को बीच खेत में जो किसान की कर्मभूमि होती है वहाँ जाकर थप्पड़ मार दिया ।

ये थप्पड़ लोगों के बीच में मारा गया और किसान की इज़्ज़त की बिलकुल भी परवाह नहीं की गयी , एक तरफ़ कांग्रेस के लोग और राहुल गांधी आदि सब नेता ख़ुद को बड़े किसान का भला चाहने वाला दिखाते हैं दूसरी तरफ़ उनके नेता किसानों को उनकी करम भूमि में जाकर मारते हैं ।

ना ये कांग्रेसी लोग जवान के साथ हैं , जवान को ये गली का गुंडा कहते हैं और किसान को ये लोग थप्पड़ मारते हैं तो इस पार्टी को अब क्या कहना चाहिए ये आप ख़ुद सोच लीजिए । इस थप्पड़ का पूरा विडियो रिकोर्ड कर लिया गया है और India TV ने इसे अभी थोड़ी देर पहले अपने FB ( फ़ेस्बुक ) पेज पर शेयर भी किया है ।

आप भी देखें ये विडियो क्लिप और ख़ुद फ़ैसला करें कि इन कांग्रेस के लोगों का क्या करना चाहिए  ? क्या ये लोग नेता कहलाने लायक हैं  ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button