हल्द्वानी: नया बाजार…पांच दुकानें धू-धू कर जलती रहीं, न एई ने फोन रिसीव किया न जेई ने
नया बाजार में हुए अग्निकांड में जल संस्थान और दमकल विभाग दोनों की लापरवाही सामने आई है। सूचना मिलने के घंटे भर बाद जल संस्थान के अधिकारियों को फायर हाईड्रेंट में पानी छोड़ने के लिए फोन किया था। जल संस्थान के एई और जेई ने फोन रिसीव नहीं किया।
रविवार को नया बाजार में हुए अग्निकांड में जल संस्थान और दमकल विभाग दोनों की लापरवाही सामने आई है। दमकल ने आग लगने की सूचना मिलने के घंटे भर बाद जल संस्थान के अधिकारियों को फायर हाईड्रेंट में पानी छोड़ने के लिए फोन किया था। तब न तो जल संस्थान के एई ने फोन रिसीव किया और न ही जेई ने।
आग लगे होने के दौरान दमकल टीम को मौके पर फायर हाईड्रेंटों में पानी नहीं मिला था। तब दमकल कर्मियों को लगभग एक किलोमीटर दूर से पानी का इंतजाम करना पड़ा था। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने दमकल और जल संस्थान दोनों का जवाब तलब किया था।मंगलवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट को भेजे गए जवाब में यह लापरवाही सामने आई।
सिटी मजिस्ट्रेट को भेजी रिपोर्ट में बताया गया है कि आग लगने की सूचना फायर स्टेशन के नियंत्रण कक्ष में एमडीटी के माध्यम से रात 8:20 बजे आई। इसके एक मिनट बाद ही फायर यूनिट को वाहन के साथ रवाना कर दिया गया। फायरमैन जगदीप सिंह ने ताज चौराहा के जैन मंदिर के पास स्थित फायर हाईड्रेंट को क्रियाशील करने के लिए जल संस्थान के एई रविंद्र कुमार को रात 9:14 बजे फोन किया। उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। ऐसे में जेई अमित आर्या के मोबाइल फोन पर रात 9:15 बजे और 9:26 बजे कॉल की गई। जयपाल सिंह के मोबाइल नंबर पर भी रात 9:27 बजे व 9:39 बजे कॉल की गई, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अग्निशमन अधिकारी ने घटना स्थल पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से जलापूर्ति के लिए मौखिक रूप से वार्ता की तो बताया गया कि बिजली कनेक्शन कट होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो रही है। लाइट के आते ही फायर हाईड्रेंट में पानी आने लगा।
नया बाजार में हुए अग्निकांड मामले में दमकल विभाग का जवाब मिला है। इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
-एपी वाजपेयी, सिटी मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी।