टीवी की ‘मधुबाला’, अब बनीं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन

टीवी की मधुबाला नाम से फेमस होने वाली एक्ट्रेस दृष्टि धामी इस समय सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ में नजर आ रही हैं। दृष्टि टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शामिल हैं। आइए जानते हैं एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मीं दृष्टि आखिर कैसे टीवी इंडस्ट्री की मधुबाला बन गईं।टीवी की 'मधुबाला', अब बनीं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन

32 साल की दृष्टि का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था। पढ़ाई पूरी करने के बाद दृष्टि एक डांस इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम करने लगीं। पॉकेट मनी के लिए दृष्टि ये काम करती थीं। धीरे से दृष्टि ने मॉडलिंग इंडस्ट्री में कदम रखा।

साथ ही वो कई टीवी ऐड्स में भी नजर आईं। दृष्टि ने म्यूजिक वीडियो ‘सैंया दिल में आना रे’ से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा ‌था। कई म्यूजिक वीडियो और ऐड्स में काम करने के बाद दृष्टि को स्टार वन का शो ‘दिल मिल गए’ ऑफर हुआ।

Ooffoo! प्राइवेट पार्ट्स की खुजली से हो गयी परेसान और लड़की ने पब्लिक प्लेस पर ही…..देखें विडियो

इसके बाद दृष्टि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। धीरे-धीरे दृष्टि की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि वो हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गईं। टीवी सीरियल के अलावा दृष्टि कई रियलिटी शो में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।

दृष्टि रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 6 की विनर भी रह चुकी हैं। दृष्टि एक्ट्रेस के साथ एक अच्छी डांसर भी हैं। इसके अलावा दृष्टि Canvironment Week की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं। दृष्टि ने साल 2015 में बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी की थी।

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button