स्पार्किंग से मौत बनकर टूटा 11 हजार केवी बिजली का तार
भरतपुर के बयाना में स्पार्किंग के चलते 11 हजार केवी बिजली का तार मौत बनकर टूट गया। करंट लगने से भेड़ पालक युवक सहित 22 भेड़ों की मौत हो गई। बता दें कि भेड़ों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों को हादसे के बारे में पता चला।
हादसे की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने करंट से झुलसे युवक को सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया।
बता दें कि युवक अपने मामा के गांव में रहकर भेड़ों को जंगल में चराता था। मृतक का नाम रामेश्वर गुर्जर है, जो रुदावल थाना एरिया के तहत आने वाले मड़ौली गांव का था। हादसा गढ़ी बाजना थाना एरिया के मन्नापुरा गांव की है। जो शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात घटित हुई।