खुल गया यादव परिवार का सबसे बड़ा राज़, छोटी बहू अखिलेश यादव के बीच हुआ…सामने आया वीडियो

यादव परिवार के लेकर आपने कई बाते सुनी होंगी, एक तरफ यादव परिवार में तकरार रुकने का नाम नहीं ले रही है वहीं दूसरी तरफ यादव परिवार के एक और बड़े राज़ से पर्दा उठा है l इस बार खुलासा हुआ है अपर्णा यादव और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के रिश्ते का… खुल गया यादव परिवार का सबसे बड़ा राज़, छोटी बहू अखिलेश यादव के बीच हुआ...सामने आया वीडियो

खुद अखिलेश यादव ने वह राज खोल  दिया जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। पूर्व सीएम ने छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा और अपने बीचे के रिश्ते का राज़ खोला है । यहाँ आपको बता दें अभी हाल ही में अपर्णा ने कहा था कि मुलायम अपने बेटे अखिलेश से इस कदर नाराज हैं कि कुछ भी कहना बहुत छोटी बात होगी। यही नहीं अपर्णा ने अखिलेश से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोडऩे की मांग भी की थी l

अखिलेश ने  परिवार में चल रही कलह पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अब तो सरकार ही चली गई अब परिवार में क्यों झगड़ा करेंगे। मैंने तो कहा था कि कोई चुनाव आयोग ना जाए अध्यक्ष पद तीन महीने में छोड़ दूंगा लेकिन लोग माने नहीं और चले गए। इससे उनका सीधा इशारा अपर्णा यादव की तरफ था…

अपर्णा यादव के लिए अखिलेश यादव ने कहा कि आज कल मैं अपने आप से भी बात नहीं करता हूं। अपर्णा से बातचीत करना तो बहुत दूर की बात है। अखिलेश ने ये भी कहा कि मुझे औरंगजेब कहा गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे बारे में तो यहां तक कह दिया था कि जो पिता का नहीं हुआ वो जनता का क्या होगा? जनता समझती क्या सही है और क्या गलत।

ट्रंप के निशाने पर भारत, पीएम मोदी के US दौरे पर संकट के बादल?

यह भी पढ़े   इस फोटो में छिपा है बहुत जहरीला सांप दिमाग लगाये ढूंढ के दिखाए !

आपको बता दें पहले यादव परिवार’ की बहू अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी और कुनबे के बीच चल रही खींचतान पर एक और बड़ा खुलासा किये थे । अपर्णा का कहना है कि मुलायम अपने बेटे अखिलेश यादव से इस कदर नाराज हैं कि कुछ कहना बहुत छोटी बात होगी। इसके अलावा उन्होंने डिम्पल और शिवापल को लेकर भी कई चौंकाने वाली बातें कहीं थीं ।

अभी-अभी: आपके मोबाइल को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, जल्द करे ऐसा…नही बंद हो जायेगा मोबाइल

अब अखिलेश यादव ने उनके और अपने बीच का रिश्ता बताते हुए बड़ा खुलासा किया है l 

 सभार:  http://www.indiankhabar.in/

Back to top button