पेरिस के साथ जलवायु समझौते से बाहर निकलेगा अमेरिका : ट्रंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि 2015 पेरिस समझौते से अमेरिका बाहर निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि वह नए सिरे से एक नया समझौता करेंगे जो अमेरिकी हितों की रक्षा कर सके।
‘जलवायु समझौते से हटना ट्रंप की ऐतिहासिक भूल’, फ्रांस-जर्मनी समेत कई देशों ने किया विरोध
केजरीवाल मुख्यमंत्री से बनें ‘मूर्खमंत्री’… के पीछे छिपा है बड़ा राज ?
सीएनएन के मुताबिक, यह फैसला उन प्रयासों को झटका है जिसके तहत अमेरिका के इस समझौते से जुड़े रहने पर ट्रंप से निरंतर आह्वान किया जा रहा था। दुनियाभर के 195 देश इस समझौते पर हस्ताक्षर कर चुके हैं।
ट्रंप ने कहा, “अमेरिका और यहां के नागरिकों को सुरक्षित रखने के अपने कर्तव्य को देखते हुए अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलेगा लेकिन हम अमेरिकी हितों को देखते हुए नए समझौते पर बातचीत करेंगे।” उन्होंने कहा, “हम इस समझौते से बाहर निकल रहे हैं।”
अमेरिका के इस समझौते पर बने रहने के लिए कई विदेशी नेताओं, कारोबारियों और यहां तक की ट्रंप की बेटी ने भी उनसे अनुरोध किया था कि अमेरिका इस समझौते से जुड़ा रहे।