इस गांव के 55 छात्रों ने दिया था इंटर का एग्जाम, सारे हो गए फेल

बांका. इंटर का रिजल्ट खराब होने पर आक्रोशित छात्रों ने अमरपुर बांका मेन रोड को जाम कर दिया है। 2017 के इंटर की परीक्षा में अमरपुर के एचकेबी कॉलेज से 55 छात्र शामिल हुए थे, लेकिन इनमें से एक भी पास न हो सका। इससे छात्र आक्रोशित हो गए हैं और बस स्टैंड के पास सड़क जाम कर दिया है।
इस गांव के 55 छात्रों ने दिया था इंटर का एग्जाम, सारे हो गए फेल
सारे छात्र फेल…
पिछले कुछ साल की अपेक्षा इस साल का रिजल्ट खराब रहा, लेकिन बिहार के बांका जिले के एचकेबी स्कूल का रिजल्ट देखकर तो लोग एकबारगी हैरत में पड़ गए। 55 में से एक छात्र पास नहीं हो पाया।
सड़क पर उतरे छात्र
छात्रों ने खराब रिजल्ट के विरोध में प्रदर्शन किया है। विरोध कर रहे छात्रों का कहना था कि राजापुर गांव से 55 छात्रों ने परीक्षा दिया था। सभी फेल हो गए। इसी प्रकार रामचंद्रपुर इटहरी से 34 छात्रों ने परीक्षा दिया था। इसमें मात्र 3 छात्र पास हुए हैं।
Back to top button