जोक्स: संता की मां ने पूछा पेट्रोल का दाम…

दोस्त- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?

पप्पू- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए निकाला।

दोस्त- चेन चांदी की थी क्या?

पप्पू- नहीं साइकिल की !!!

मां-कल आधी रात को कमरे में आके बोली- बेटा तुझे पता है, कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?

संता – हां मां, फिर?

मां – चुप चाप फोन बंद कर के सो जा, नहीं तो तेरे इसी फ़ोन पे पैट्रोल डाल के आग लगा दूंगी।

पप्पू- लोहा लोहे को काटता है

और हीरा हीरे को काटता है।

तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया।

अब पप्पू अस्पताल में भर्ती है!

Back to top button