जोक्स: संता ने मांगी पापा से कार की चाबी…

प्रेमिका- तुमको पता है कल मेरा बर्थडे है मुझे क्या गिफ्ट दोगे?

प्रेमी- जो तुम चाहो मेरी जान।

प्रेमिका- मुझे रिंग चाहिए।

प्रेमी- ठीक है रिंग दूंगा पर उठाना मत, मेरा बैलेंस कम है।

बंता (पापा से)- कार की चाबी दो, कॉलेज जाना है फंक्शन है।

पापा- क्यों?

बंता- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी।

पापा- ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जायेगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी।

पिंटू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?

पिंकी- लोग समय के साथ बदल जाते हैं, पर तुम नहीं बदले।

पिंटू- वो कैसे?

पिंकी- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी बेरोजगार हो।

Back to top button