जोक्स: टीचर के सवाल पर हप्पू ने दिया ऐसा जवाब…

हंसने से तनाव कम होता है, इसलिए रोज थोड़ी देर समय निकालकर हंसना चाहिए। इससे आपकी सेहत अच्छी रहेगी और बेहतर भी महसूस करेंगे। जोक्स पढ़ना इसमें काफी मददगार हो सकते हैं। पढ़िए हमारे आज के खास चुटकुले, जिनसे आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली___चली

हप्पू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली

टीचर- मुझसे मजाक कर रहे हो…अभी बताती हूं

हप्पू- मैडम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया…वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी एक इंच नहीं चल सकता।

संता- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?

बंता- एक दुकान खोली थी, पर अब जेल में है!

संता- वो क्यों? बंटी- दुकान हथोड़े से खोली थी!

संता और बंता की लड़ाई हो रही थी।

संता (गुस्से में)- मैं तेरे कपड़े फाड़ कर तुझे घर के बाहर भेज दूंगा।

बंता (और ज्यादा गुस्से में)- ओ चुप कर, सीरियस लड़ाई में रोमांटिक बातें न किया कर।

Back to top button