जोक्स: पति ने पत्नी को फायदा शादी करने का फायदा…

इन दिनों बढ़ते वर्कप्रेशर की वजह से लोग कई मानसिक समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। तनाव इन्हीं समस्याओं में से एक है, जो लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर डालता है। ऐसे में आप हंसकर अपने माइंड को रिलैक्स कर सकते हैं। हंसना हमारे शारीरिक और मानसिक दोनों स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। हंसने के लिए जोक्स एक बढ़िया साधन है। आइए पढ़ते हैं आज का जोक ऑफ द डे-
पति- तुमसे से शादी करके मुझे एक फायदा हुआ,
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।
पति की बात सुनकर पत्नी गुस्से से लाल पीली हो गई।
टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो,
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.
सोनू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.
संता- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई हैं?
बंता- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
संता- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
बंता- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है, लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने
लिख दिया Happy Birthday समस्या





