गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद देहाती लड़के ने रोते हुए कही ऐसी बात,आप भी हंस पड़ेंगे

हंसना और हंसाना सभी के जीवन में शामिल होना चाहिए। इसके बिना जीवन अधूरा होता है। हंसने से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं। हंसी एक योग की तरह है जो मानसिक तनाव से दूर रखने में आपकी मदद करता हैं। साथ ही कई बीमारियों से भी बचाता है। हंसना डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों के लिए रामबाण साबित हो सकता है। तनाव की स्थित में चेहरे पर मुस्कान और हंसी लाने में जोक्स और चुटकुले बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद देहाती लड़का रोता हुआ
मंदिर में जाकर भगवान से बोला- बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा…
भगवान- बगल में हनुमान मंदिर है, वहीं जाकर प्राथमिकी
दर्ज कराओ माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था…

पति- कहां गायब थी 4 घंटे से ?
पत्नी- मोल में गयी थी शॉपिंग करने
पति- फिर क्या क्या लिया ?
पत्नी- एक Hair band और साथ में 40 Selfie

पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है।
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा…

डॉक्टर ने औरत के मुहं में थर्मामीटर रखा, और कुछ देर मुहं बंद रखने को कहा।
पत्नी को खामोश देखकर, पति से रहा नहीं गया और पूछ ही लिया-
डॉक्टर साहेब- यह चीज कितने की आती है ?

सरदार का सर फट गया।
डॉक्टर:- ये कैसे हुआ
सरदार:- में ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लियी कर।”

Back to top button