अभी-अभी: अयोध्‍या के मंदिर से सामने आई दिल दहला देने वाली घटना, जानकार रूह काप जाएगी आपकी

अयोध्‍या। भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्‍या में एक घिनौना मामला सामने आया है। संतों-साधुओं की नगरी में एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने पांच साधुओं पर बलात्‍कार करने का आरोप लगाया है। पीडि़त पक्ष ने इसकी शिकायत फैजाबाद पुलिस से की थी लेकिन कार्रवाई न होने के चलते अब अदालत का दरवाजा खटखटाया हे। अदालत की तरफ से अयोध्‍या पुलिस को जल्‍द से जल्‍द इस मामले में कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।
अयोध्‍या के मंदिर में 5 साधुओं ने माँ और बेटी के साथ किया ऐसा काम, जिसे जानकर हिल जायेंगे आप

ये भी पढ़े:  यूपी में दरोगा के बेटे ने रेप के बाद बनाया महिला का अश्‍लील वीडियो , बड़े टीवी चैनल ने किया जारी

जानकारी के मुताबिक पीडि़ताएं ओयध्‍या के ही जानकी निवास मंदिर में रहती हैं। उनका आरोप है कि पांचों आरोपी साधू भी उसी मंदिर के हैं। पीडि़ताओं ने कोर्ट को बताया कि पांचों साधू पिछले एक साल से उनके साथ बलात्‍कार करते आ रहे थे। हद उस वक्‍त हो गई जब दो फरवरी 2017 को उन्होंने पीड़िता की बेटी को भी अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया। उसके बाद ही मामला पुलिस तक पहुंचा। 

आरोपियों का नाम सुदामा दास, संजय दास, रामकुमार दास, गुलशन दास और रघुवर है। यही नहीं, इनके साथ नैना देवी नाम की साध्वी दासी भी दोनों को परेशान किया करती थी। पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर मामला फैजाबाद कोर्ट में है। पीड़ित पक्ष की ओर से दायर की गई याचिका पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश पराशर ने शनिवार को अयोध्या पुलिस को पांचों साधुओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई का आदेश जारी किया है।

Back to top button