उस दिन पिता मुलायम ने पीएम मोदी के कान में क्या कहा था, सच बता देंगे तो लोग विश्वास नहीं करेंगे
यूपी में बीजेपी की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने का फैसला किया गया। मौका था योगी के शपथ ग्रहण समारोह का। इस मौके पर पीएम मोदी समेत सभी बीजेपी के बड़े नेता शामिल हुए। इसके अलावा यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी अपने पिता मुलायम सिंह यादव के साथ आए थे। इस दौरान उन्होंने सभी बीजेपी नेताओं से अच्छे से मुलाकात की। इस दौरान जब मुलायम और पीएम मोदी की भेट हुई तो मुलायम ने मोदी के कान में कुछ कहा। उन दिन से आज तक सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा था कि आखिर मुलायम सिहं ने पीएम मोदी के कान में कहा क्या था। लेकिन अब इस सवाल का अब जवाब मिला गया है। अखिलेश यादव ने इस राज पर से पर्दा उठा दिया है।
अखिलेश यादव ने कहा, सच बता देंगे तो लोग विश्वास नहीं करेंगे
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए अखिलेश ने बताया कि यदि वह सच बता देंगे तो लोग विश्वास नहीं करेंगे। उनसे फिर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी के कान में कहा था कि मोदी जी, बच के रहना। ये मेरा बेटा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले संसद में जीएसटी पर बहस के दौरान भी कुछ सदस्यों ने मुलायम की खिंचाई करते हुए पूछा कि वे बता दें कि आखिर उन्होंने क्या कहा था लेकिन मुलायम इसपर चुप ही रहे हैं।
यह भी पढ़े: अभी-अभी: शिवपाल यादव ने बनाई नई पार्टी…अखिलेश ने कहा आस्तीन का सांप !
मुलायम से संसद में भी पूछा गया था सवाल
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुलायम सिंह यादव से भी यह सवाल पूछा गया था। संसद में जीएसटी पर बहस के दौरान कुछ सदस्यों ने मुलायम से यह सवाल पूछा था लेकिन मुलायम सिंह ने खामोशी अख्तियार कर ली थी। बता दें, शपथ ग्रहण खत्म होने के बाद पीएम ने मंच पर सभी नेताओं से मुलाकात की थी। इस दौरान अमित शाह मोदी को मुलायम और अखिलेश के पास लेकर गए थे। इसके बाद जब मोदी लौटे तो मुलायम ने एक बार फिर उनसे हाथ मिलाया और उनके कान में कुछ कहा था। जिसके बाद इस दृश्य की तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इसपर तरह तरह के जोक्स भी बनाए गए थे।