कैंसर को मात देकर फिल्मों में वापसी कर रही हैं मनीषा

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला लंबे अर्से बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं. उनकी फिल्म ‘डियर माया’ रिलीज होने वाली है. फिल्म में मनीषा माया का रोल निभाएंगी.कैंसर को मात देकर फिल्मों में वापसी कर रही हैं

मनीषा कोइराला अपने समय की टॉप अभिनेत्रियों में से हैं, उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और बहुत सी हिट फिल्में भी दीं.

मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल में हुआ था.

मनीषा ने हिंदी फिल्मों के साथ- साथ बहुत सी नेपाली, तमिल, तेलेगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया.

उन्होंने साल 1991 में सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद साल 1992 और 1993 में मनीषा बहुत सी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं.

साल 1994 में मनीषा कोइराला की फिल्म ‘1942: अ लव स्टोरी’ रिलीज हुई अब तक मनीषा बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी थीं.

साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉम्बे’ के लिए मनीषा को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.

साल 2010 में 19 जून को मनीषा ने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से काठमांडू में शादी कर ली.

कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए हुई थी. लोकिन दोनों की यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और साल 2012 में दोनों का तलाक हो गया.

अभी अभी: आरबीआई के इस बड़े ऐलान टूट गई खास लोगों की कमर, पीएम मोदी ने दे दी सुपर पावर

इसके बाद मनीषा की जिंदगी बदल गई. साल 2012 में ही खबरें आईं कि मनीषा कैंसर से पीड़ित हैं.

इसके बाद इलाज के लिए मनीषा को न्यूयॉर्क में रहना पड़ा. उन्होंने न्यूयॉर्क में लगभग 6 महीने रहकर इलाज करवाया.

कहा जाता है कि मनीषा को शराब और ड्रग्स की बुरी आदत लग गई थी. मनीषा रोज शराब और ड्रग्स के साथ- साथ सिगरेट भी पीती थीं.

मनीषा ने कैंसर को मात दी और इलाज के बाद वो बिलकुल ठीक हो गईं. इसके बाद मनीषा अब कैंसर अवेयरनेस के लिए भी काम कर रही हैं.

‘डियर माया’ के अलावा मनीषा अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक में भी काम करेंगी जिसमें वो संजय की मां नरगिस दत्त का रोल निभाएंगी.

बता दें कि नरगिस की मौत भी कैंसर के चलते हुई थी. नरगिस को कैंसर हुआ था जिसके चलते 3 मई 1981 को उनकी मौत हो गई थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
Back to top button