पहाड़ पर न्यूड फोटो खिंचवाने के बाद फंस गई प्ले ब्वॉय मॉडल, जानिए कैसे
पहाड़ पर न्यूड फोटो खिंचवाने के बाद फंस गई प्ले ब्वॉय मॉडल, जानिए कैसे , आप अगर फ़ेसबुक या इंस्टाग्राम पर अच्छे पोज़ वाली अच्छी तस्वीर डालना चाहते हैं तो शायद बादलों से घिरे पर्वत की ऊँचाई पर खिंचाई तस्वीर बेहतरीन रहेगी। ख़ासकर तब जब आप प्लेबॉय मॉडल हैं और अपने तीन लाख फॉलोअर्स के लिए फोटो डालना चाहते हैं। और ज़ाहिर है कि ये नग्न फोटो होगी।
यही हुआ जब प्लेबॉय मॉडल जेलीन कुक ने न्यूज़ीलैंड के माउंट टारानाकी पर नग्न फ़ोटो खिंचवाई। लेकिन वहाँ के माओरी समुदाय के लोगों का आरोप है कि सांस्कृतिक रूप से ऐसा करना असंवेदनशील था।माउंट टारनाकी दरअसल एक ज्वालामुखी है और माओरी लोग इसे पवित्र मानते हैं। माना जाता है कि यहाँ माओरी समुदाय के पूर्वजों को दफनाया गया है। इस पर्वत को भी माओरी समुदाय अपने पूर्वज की तरह ही देखते हैं।
यह भी पढ़े: बाबा के सामने बिकनी में डांस करती लड़की को देख आपको भी आ जाएगी शर्म
इससे पहले भी कुछ घटनाओं की वजह से माओरी समुदाय आपत्ति जता चुका है। जैसे कुछ हाईकर्स ने वहाँ बार्बिक्यू (आग पर भोजन पकाना) किया था और वहाँ ग्राफ़िटी लिखकर छोड़ गए थे।इसी तरह 2015 में मलेशिया में भी कुछ पश्चिमी पर्यटक मलेशिया में एक पहाड़ पर नग्न चढ़ गए थे। बाद में वहाँ आए भूकंप के बारे में कहा गया था कि पवित्र पहाड़ के अपमान की वजह से ऐसा हुआ।
पारंपरिक तौर पर इस पर्वत पर चढ़ना तक ग़लत माना जाता है और कभी कभार ही किसी रस्म वगैरह के लिए ऐसा किया जाता है।माओरी समुदाय के प्रवक्ता डेनिस गावरे के मुताबिक, “ये वैसा ही है जैसा वैटिकन में सेंट पीटर्स बासिल्का में जाना और वहाँ न्यूड फ़ोटो लेना। ये पवित्र जगह है और ऐसा करना ग़ैर-मुनासिब था।”