अभी-अभी: अचानक केन्द्रीय वित्त मंत्री के घर में लगी आग, चारों तरफ मचा हड़कंम

केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल सोमवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब जोधपुर सर्किट हाउस के उनके कमरे में आग लग गई।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने जोधपुर आए मेघवाल के कमरे में आज सुबह अचानक धुंआ दिखने लगा, थोड़ी देर बाद पता चला कि एसी में आग लग गई।

आग फैलने लग गई, इसी बीच सर्किट हाउस कर्मचारियों ने मेघवाल को कमरे की खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

मेघवाल के स्टाफ की ओर से राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग को लिखित में शिकायत की गई है कि केन्द्रीय मंत्री को कमरा आवंटित करते समय सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया।
इधर आग की घटना की जानकारी मिलते ही कार्यसमिति में शामिल होने आए भाजपा नेता सर्किट हाउस पहुंचे और मेघवाल के हालचाल पूछे।