बड़ी खबर:महिलाओं के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान, अब यूपी के हर जिले में…

लखनऊ. यूपी चुनाव से पहले ही बीजेपी ने अपने संकल्‍प पत्र में महिलाओं की सुरक्षा और मदद की बात कही थी। योगी सरकार अब इस संकल्‍प पत्र में कही गई बातों पर अमल करने में जुट गई है। इसी के तहत महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए सीएम योगी ने सूबे के सभी जिलों में आशा ज्‍योति केंद्र खोलने का आदेश दिया है।महिलाओं के लिए सीएम योगी का

इस केंद्र के जरिए यूपी सरकार पीडि़त महिलाओं की मदद करेगी। बता दें, पिछली सरकार ने यूपी के सिर्फ 11 जिलों में आशा ज्‍योति केंद्र खोले थे, लेकिन योगी सरकार ने सभी जिलों में आशा ज्‍योति केंद्र खोलने का आदेश दिया है। इन केंद्रों पर पीडि़ताओं को रोजगार परक ट्रेनिंग दी जाएगी। 

यह भी पढ़ेयोगीराज में पुलिस ने बुजुर्ग रिक्शाचालक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

इन पीडि़ताओं की होगी मदद – तीन तलाक पीडि़त – एसिड अटैक पीडि़त – घरेलू हिंसा से पीडि़त – इन पीडि़ताओं को कानूनी और चिकित्‍सीय मदद देगी सरकार

Back to top button