हुंडई अपनी इन कारों पर दे रही हैं बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें वरना…

हुंडई मोटर कंपनी ने मई 2022 के लिए अपनी SUV पर डिस्काउंट और ऑफर का ऐलान कर दिया है। कंपनी ये डिस्काउंट कैश, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तहत देगी। ये डिस्काउंट कंपनी के 3 मॉडल पर मिल रहा है। इसमें सेंट्रो (Santro), i10 निओस (i10 Nios) और ऑरा (Aura) शामिल हैं। कुल मिलाकर महिंद्रा अपनी कारों पर 48,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हुंडई i20, i20 एन लाइन, वरना, अल्काजार, टक्सन पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। वहीं, वेन्यू पर 2 से 4 महीने की वेटिंग और क्रेटा पर 3 से 8 महीने की वेटिंग चल रही है। कंपनी के किस मॉडल पर कितना फायदा मिलेगा, चलिए जानते हैं

सेंट्रो पेट्रोल (Santro Petrol) : 28,000 रुपए तक डिस्काउंट
हुंडई सेंट्रो के पेट्रोल मॉडल पर कुल मिलाकर 28,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 15 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। सेंट्रो के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 4.90 लाख रुपए है।

i10 निओस 1.2 पेट्रोल (i10 Nios 1.2 Petrol) : 23,000 रुपए तक डिस्काउंट
हुंडई i10 निओस के 1.2 पेट्रोल मॉडल पर कुल मिलाकर 23,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 15 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। i10 निओस के 1.2 लीटर पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपए है। 

ऑरा 1.2 पेट्रोल (Aura 1.2 Petrol) : 23,000 रुपए तक डिस्काउंट
हुंडई ऑरा के 1.2 पेट्रोल मॉडल पर कुल मिलाकर 23,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 15 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। ऑरा के 1.2 लीटर पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपए है।

i10 निओस टर्बो (i10 Nios Turbo) : 48,000 रुपए तक डिस्काउंट
हुंडई i10 निओस के टर्बो मॉडल पर कुल मिलाकर 48,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसमें 35 हजार रुपए तक कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए तक एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपए तक कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। i10 निओस के टर्बो मॉडल की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button