पत्नी ज्योति सिंह से तलाक ले सकते हैं अभिनेता पवन सिंह, सामने आई ये चौका देने वाली खबर…

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) पत्नी ज्योति सिंह को तलाक देने को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। ऐसे में अभी पवन सिंह की जिंदगी में चिंगारी ही उठी थी कि अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के पोस्टर ने आग ही लगा दी है। अभिनेता के तलाक की खबरों के बीच अक्षरा के आगामी गानें ‘अब किसका घर जलाओगे’ (Ab Kiska Ghar jalaoge) को पोस्टर जारी किया गया है, जिसे साझा करने का मकसद गाने के रिलीज करने की दिनांक को साझा करना था, मगर लोगों ने इसे पावरस्टार से जोड़कर मजे ले लिए तथा खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

वही पवन सिंह की तलाक की खबरों के बीच अक्षरा सिंह ने आगामी गानें ‘अब किसका घर जलाओगे’ (Ab Kiska Ghar jalaoge) को पोस्टर साझा किया है। इसमें वो लहंगे में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं तथा उनके चारों तरफ आग नजर आ रही है। पोस्टर को अक्षरा ने फेसबुक पेज पर साझा किया है। इसे साझा करने के साथ ही अक्षरा ने लिखा, ‘कल सुबह’। उनके इस पोस्टर को साझा करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग मजे लेने लगे तथा खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

वही इस पर एक शख्स ने लिखा, ‘अब तोर घर बसाएंगे पवन बाबू मौर बांध के आएंगे’। दूसरे ने लिखा, ‘सिंह साहब लागत ह कि एकरे के हाथ ह तबे इतना खुश ह।’ तीसरे ने लिखा, ‘वाह क्या बात है क्या प्वॉइंट मारे है सही टाइम पे’। इसी तरह कई लोगों ने कमैंट्स ने एक्ट्रेस के मजे लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button