अपने ही बालों को शर्ट की तरह पहनती है यह लड़की, पूरी खबर पढ़कर हिल जाएगा आपका दिमाग…

कुछ लड़कियां अपने बाल लंबे करने के लिए भी ख़ास जतन करती हैं। ज़ाहिर है, लंबे बाल उनकी ख़ूबसूरती को कई गुना और बढ़ा जो देते हैं। लेकिन क्या हो अगर आपके बाल इतने लंबे और घने हो जाएं कि आपको टॉप या टीशर्ट पहनने की ज़रूरत ही न पड़े?

आपके बाल ही आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा कवर कर लें! ये मज़ाक की बात नहीं, बल्कि सच हो चुका है। एक लड़की ने कई साल बाल बढ़ाए और अब वो इतने लंबे हो चुके हैं कि वो उससे अपने शरीर का काफी हिस्सा ढंक लेती है। सारा बेयगी नाम की ये लड़की इंस्टाग्राम स्टार है। इसकी वजह इस लड़की के पैरों तक को छूते लंबे और खूबसूरत बाल हैं।

सारा को अपने बालों से इस कदर प्यार है कि उन्होंने तकरीबन 5 साल तक बालों को कटवाया नहीं। नतीजतन, आज इनके बाल इनकी लंबाई के आधे से ज्यादा हैं। इनके बालों की लंबाई 3 फीट 7 इंच हो चुकी है। सारा का दूसरा नाम मैडम कुश भी है। वे महज़ 19 साल की हैं। सारा अपनी कई बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए वो लिखती हैं, “बालों को शर्ट की तरह पहनना मेरी यूनिफॉर्म बन चुकी है।” सारा को अपने बालों का ख्याल रखने के लिए किसी न किसी की जरूरत रहती है। इस काम में उनकी मां और उनकी दोस्त उनकी मदद कर देती हैं। सारा के लंबे बाल धुलने में आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है। बालों के पूरी तरह सूखने में 8 घंटे लग जाते हैं। ज़ाहिर है, दीवानगी ही आपसे इस कदर मेहनत करवा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button