देशभक्त आमिर पूरे पाकिस्तान में बजाएंगे भारतीय राष्ट्रगान, अब क्या करेंगे नवाज़
मुंबई। आमिर खान की देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों और उनको पाकिस्तान भेजने वालों को आमिर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। आमिर की फिल्म ‘दंगल’ अभी तक पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हुई है। पाक सेंसर बोर्ड ने फिल्म से नेशनल एंथम हटाने को कहा है लेकिन आमिर ने इससे ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया।
इरफान ने कहा ‘हिंदी मीडियम’ लाइफ में इंग्लिश है वाइफ
पाक सेंसर बोर्ड ने कहा- पहले राष्ट्रगान हटाओ फिर रिलीज़ करेंगे फिल्म
दरअसल, बीते कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान ने भारतीय सिनेमा को अपने यहां बैन कर दिया था। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने ये बैन हटा दिया। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने अब आमिर खान की फिल्म दंगल को रिलीज़ करने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। पहली ये कि फिल्म में जहां- जहां नेशनल एंथम का इस्तेमाल हुआ है उसे हटाया जाएगा और दूसरी ये कि फिल्म में जहां- जहां भी तिरंगे को दिखाया गया है वो सीन भी हटाकर फिल्म रिलीज़ की जाएगी। लेकिन फिल्म के एक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खान को बात हरगिज़ मंजूर नहीं हुई, और उन्होंने पाकिस्तान सेंसर बोर्ड को ऐसा करने से साफ मना कर दिया। फिर चाहे वो फिल्म रिलीज़ करें या न करें।