Rashami Desai ने बेहद छोटी ड्रेस में किया डांस, लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट…

फेमस टीवी एक्ट्रेस व बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम रश्मि देसाई (Rashami Desai) बीते कुछ समय से सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर एक्टिव हैं. इन दिनों रश्मि लगातार बोल्ड फोटोशूट करवाती नजर आ रही हैं. अब रश्मि ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ाने के एक बोल्ड अंदाज में डांस वाला वीडियो शेयर कर दिया है. इस वीडियो को देख जहां उनके फैंस आंहें भर रहे हैं वहीं कुछ लोगों ने रश्मि की छोटी ड्रेस पर उन्हें ट्रोल कर दिया है. 

बिंदास अंदाज में किया रश्मि ने डांस

रश्मि देसाई (Rashami Desai) इस वीडियो में किसी दुकान की बंद शटर के आगे मस्ती में झूमती नजर आ रही हैं. इसमें वह कार्डी बी के गाने ‘I know That’s Right’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. उन्होंने काफी इरोटिक अंदाज में डांस मूव्स दिखाए हैं. इस वीडियो को देखकर वैसे तो लोग उनके डांसिंग स्किल की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन उनकी ड्रेस कुछ ज्यादा ही शॉर्ट है जिसे लेकर कुछ लोगों ने नाराजगी जताई है.

https://www.instagram.com/reel/COkN5x5AasC/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bdf771d0-7745-4be6-badc-f2db0e3060de

ऐसा है रश्मि का लुक 

हाल ही वैसे रश्मि की बेहद ग्लैमरस तस्वीरें सुर्खियों में रह चुकी हैं. वहीं अब उन्होंने अपना ये डांस वीडियो (Rashami Desai Dance Video) पोस्ट किया है. इस ड्रेस की बात करें तो उन्होंने स्काई ब्लू कलर की शॉर्ट फ्रिल वाला ऑफ शोल्डर टॉप और शॉर्ट स्कर्ट पहना हुआ है. इस ड्रेस में वह सड़क पर डांस करती दिख रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button