अपने बयानों को लेकर ​फिर फंसे डोनाल्ड ट्रंप, जॉर्जिया में किया जीत का झूठा दावा

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने बयानों को लेकर फंस गए हैं। उन्होंने देश में हुए शीर्ष चुनाव में एक बार फिर जॉर्जिया में जीत का झूठा दावा किया है। ट्रंप ने रिपब्लिकन सीनेटरों केली लोएफलर और डेविड परड्यू के लिए जॉर्जिया में प्रचार करते हुए झूठा दावा किया कि उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव में राज्य में जीत हासिल की है।

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के बाद पहली रैली में कहा कि हमें पता है कि हमने जॉर्जिया में जीत हासिल कर ली है। यह बात आप समझते हैं। वास्तविकता में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने करीब 12,500 मतों के अंतर से जॉर्जिया में चुनाव जीता था।

राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को देंगे चुनौती, दोबारा वोट गिनती कराने की मांग की

ट्रंप ने कहा कि वह दोनों रिपब्लकिन नेताओं की जीत सुनिश्चित करने के लिए जॉर्जिया आए हैं, जो अमेरिका के इतिहास में सीनेट के लिए संभवत: सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला है। प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने रैली की शुरुआत में जॉर्जिया के लोगों से कहा कि इस समय यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है कि ‘आप एक नागरिक के तौर पर अपने अधिकारों का इस्तेमाल करें और मतदान करें।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button