नगरोटा घटना पर भारत ने उठाए सख्त कदम, आतंकियों का पाक से कनेक्शन

नई दिल्ली। दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा की घटना के मुद्दे पर तलब किया है। जम्मू के नगरोटा में गुरुवार को हुए एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पाकिस्तान कनेक्शन के सबूत मिले हैं।

नगरोटा एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों के पास से बरामद चीजों से पाकिस्तान कनेक्शन का पता चला है। बताया जा रहा है कि आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से लगातार संपर्क में थे।

एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान की एक कंपनी का डिजिटल मोबाइल रेडियो (डीएमआर) बरामद किया गया था। बताया जा रहा है कि आतंकियों की पाकिस्तान में बैठे आकाओं से क्या बात हो रही थी, बरामद मोबाइल के मैसेज में में पता चला है।

मध्यप्रदेश: दिग्विजय सिंह के ऑडियो से मचा सियासी बवाल, भाजपा हुई हमलावार, कांग्रेस ने कहा हम कम से कम विधायक तो नहीं खरीद रहे

डीएमआर पर आतंकियों को मैसेज किया गया कि कहां पहुंचना है, क्या माहौल है। कोई मुश्किल तो नहीं है। इस मामले में जांट करने वाली एजेंसी को शक है कि ये मैसेज पाकिस्तान के शकरदढ़ से भेजा गया था।

खुफिया सूत्रों का कहना है कि डिजिटल मोबाइल रेडियो पाकिस्तानी कंपनी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स का है। डिजिटल मोबाइल रेडियो पर मैसेज से पता चलता है कि घुसपैठ करने वाले आतंकी सीमा पार अपने आकाओं के कॉन्टैक में थे।

साथ ही आतंकवादियों के जूते भी पाकिस्तान कनेक्शन की गवाही देते हैं। आतंकियों ने जो जूते पहने थे वो कराची में बने थे। एक वायरलेस सेट और एक जीपीएस डिवाइस भी बरामद किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button