Diwali Car offer: भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर कार मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, Offers के बचे बस इतने दिन…
नई दिल्ली। Diwali Car offer, भारत में त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है और मोटर वाहन उद्योग इस सीजन को भुनाने के लिए तैयार है। पिछले महीने की बिक्री के आंकड़े देखें जाए तो मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं इस महीने दिवाली पर वाहन निर्माताओं को काफी उम्मीद है। इसी क्रम में सभी कंपनियां अपने वाहनों को भारी डिस्काउंट के साथ पेश कर रही हैं। जिसमें डैटसन भी शामिल है। आइए एक नज़र डालते हैं इस दिवाली डैटसन की कार खरीदनें पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Datsun Redi-Go: रेडी-गो डैटसन की एंट्री-लेवल हैचबैक कार है। जो वर्तमान में 34,500 तक के कुल लाभ के साथ उपलब्ध है। इस पर कंपनी 7,500 का फेस्टिव बोनस, 5,000 तक का कैश डिस्काउंट और 5,000 तक का कॉर्पोरेट ऑफर दे रही है। वहीं अगर आपके पास बदलने के लिए पुरानी कार है तो आप 15,000 का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं।
Datsun Go : कंपनी इस महीने डैटसन गो हैचबैक को 47,500 तक के लाभ के साथ पेश कर रही है। यदि आप इस कार को खरीदते हैं तो आप 7,500 का फेस्टिव बोनस, 20,000 की नकद छूट और 20,000 के अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं वहीं इस स्कीम के तहत आप पुरानी गाड़ी को नई डैटसन गो कार से भी बदल सकते हैं।
Datsun Go Plus: BS6 डैटसन गो प्लस भारत में सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। यदि आप इस महीने गो प्लस 7-सीटर खरीदने में रुचि रखते हैं तो इस पर 42,500 तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 7,500 का फेस्टिव बोनस, 15,000 की नकद छूट और 20,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
नोट: यह ध्यान देने वाली यह है कि यह त्योहारी छूट केवल 15 नवंबर तक लागू है। वहीं अन्य बेनिफिट का लाभ आप 30 नवंबर तक उठा सकते हैं।