प्रेग्नेंसी में फोटोशूट करा रही मॉडल गंवा बैठी जान
19 साल की फ्रेजानिया थॉम्पसन नेवासोटा में रेलवे लाइन पर फोटो खिंचवा रही थी कि ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गईं। रेलवे लाइन पर खड़ी उनकी यह अंतिम तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, फ्रेजानिया हादसे के वक्त गर्भवती थीं। वे एक ट्रेन से उतर कर रेलवे लाइन पर फोटो खिंचवा रही थी कि दूसरी ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया। उनकी मां हैकेमी स्टीवेन्सन ने स्थानीय अखबार ‘द ईगल’ से कहा कि यह फ्रेजानिया का पहला फोटो शूट था और वे निश्चित तौर पर यही काम करना चाहती थीं।
नेवासेटो पुलिस के चीफ लीथ ने न्यूजबीट को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पर अब तक ऐसा नहीं लगा है कि इसमें कोई आपराधिक मामला जुड़ा हुआ है।
दूसरी ओर, जिस ट्रेन से फ्रेजानिया कुचली गईं उसे चलाने वाली कंपनी यूनियन पैसिफिक के प्रवक्ता जेफ डी ग्राफ ने सफाई दी है।
उन्होंने कहा, “हमने रेल लाइन पर कोई फोटो शूट होते नहीं देखा। ट्रेन के नजदीक आने पर चालक दल के लोगों ने फोटोग्राफर और दूसरे लोगों को लाइन पर देखा, उन्हें चेतावनी दी और ट्रेन रोकने की कोशिश भी की।”
अमेरिका के संघीय रेल प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, बीते साल रेल लाइन पर हादसे का शिकार होकर 813 लोगों की मौत हुई।