बिना कपड़ों के डेट पर पहुंची लड़की फिर हुआ कुछ ऐसा, तस्वीरे देख हो जाओगे हैरान…

अच्छा दिखने के लिए अब लोग किसी भी हद तक जाने तैयार हैं। अच्छे कपड़े, अच्छा मेकअप, प्लास्टिक सर्जरी वगैरह लेकिन इन मोहतरमा ने तो हद ही कर दी।

डेट पर जाने के लिए इन्होंने कपड़ों की जगह पूरे शरीर पर बॉडी पेंट करवा लिया। हद तो तब हो गई जब इनका पार्टनर भी नहीं समझ पाया कि इनके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं है।

जॉय नाम की इस मॉडल ने बताया कि वे टिंडर डेट पर अलग दिखना चाहती थीं। इसके लिए उन्हाेंने मशहूर बॉडी पेंटर जेन सिडल से मदद ली।

जेन ने उनकी बॉडी पर इतना बेहतरीन पेंट किया कि मानो वो सचमुच एक जीन्स और टॉप पहनी हों। उन्हें देखकर समझ पाना मुश्किल था कि वे न्यूड हैं।

एक शॉपिंग मॉल में जॉय जब इस बॉडी पेंट के साथ पहुंची तो कोई भी उन्हें देखकर नहीं समझ पाया कि वे न्यूड हैं। उन्होंने खुद अपने डेटिंग पार्टनर को ऊपर पहनी हुई जैकेट उतारकर हिंट देने की कोशिश की पर घंटों तक समझ नहीं पाया। आखिर जब मॉडल ने खुद उसे सच बताया तो उसके होश उड़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button