राम मंदिर चार महीने में बनकर हो जाएगा तैयार- सुदर्शन महाराज
अयोध्या में चुनाव से पहले राम मंदिर के मुद्दे पर एक बार फिर से सियायत तेज हो गई है। विश्व हिंदू परिषद ने इस मुद्दे को फिर से उठाते हुए कहा कि राम जन्मभूमि के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के तुरंत बाद ही राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के अयोध्या इकाई के अध्यक्ष, सुदर्शन महाराज ने कहा, ‘राम मंदिर सिर्फ चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। हम निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं।’ बता दें कि अयोध्या में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं।
शिव भगवान से सीखें, कलयुग में कैसे हो सकते हैं सफल
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2010 में रामजन्मभूमि पर फैसला सुनाते हुए हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय का जन्मभूमि पर अधिकार माना। हाईकोर्ट के इस आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया था।
विश्व हिंदू परिषद सालों से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के साथ अयोध्या में बाबरी मजिस्द की जगह राम मंदिर के निर्माण के लिए आंदोलन करता रहा है। अयोध्या में बाबरी मजिस्द का निर्माण सन् 1528 में हुआ था जिसे हिंदू समुदाय की एक उग्र भीड़ ने 1992 में गिरा दिया था।