गृह मंत्रालय की वेबसाइट हैक, हैकिंग के बाद गृह मंत्रालय की वेबसाइट ब्लॉक

केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट रविवार को हैक हो गई है। नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने बताया कि हैकिंग के बाद गृह मंत्रालय की वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है।

 हैकिंग

अधिकारियों ने कहा कि कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम इस मामले को देख रही हैं।

गौरतलब है कि साइबर सुरक्षा को लेकर पिछले दिनों ही ये बात सामने आयी थी की सरकारी विभागों की साइबर सुरक्षा कितनी लचर है।

सरकार द्वारा लोकसभा में जानकारी के अनुसार पिछले चार वर्षों में केंद्र और राज्य के सरकारी विभागों की 700 से ज्यादा वेबसाइट्स को हैक किया जा चुका है

साइबर क्राइम के इस मामले में 8,348 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Back to top button