अक्षय कुमार ने लगाई कोरोना वायरस के लापरवाहों की क्लास, देखें विडियो

कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में दिखाई दे रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस वायरस से बचने के लिए खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है। हालांकि कुछ लोग इस वायरस को लेकर सीरीयस नहीं हैं। कई लोग विदेश से आकर खुद को होम क्वॉरंटाइन करने की बजाय बाहर घूम रहे हैं। अब उन्ही लोगों की अक्षय ने क्लास लगाई है। अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लोगों को समझा रहे हैं कि कैसे हम सबको कोरोना वायरस की इस लड़ाई में जीतना है।

अक्षय ने कहा, ‘मुंबई एयरपोर्ट पर जो लोग बाहर से लौटे हैं। जिनका एयरपोर्ट पर टेस्ट किया जा रहा है और वो कोरोना में लो रिस्क कैटेगरी में हैं। उन्हें एक स्टाम्प लगाकर होम क्वारंटाइन या होटल भेजा रहा है ये समझाकर कि प्रिकॉशन के तौर पर  2 हफ्ते सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। लेकिन ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं। शादियों में, छुट्टियों पर और पार्टीज करने जा रहे हैं। कि तरह की सोच के लोग हैं ये। क्या मानसिकता है इनकी। क्या समझ नहीं आ रहा है लोगों को।’

यह भी पढ़ें: UP वालों के लिए राहत भरी खबर, कनिका कपूर से मिलने वाले में 45 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

अक्षय ने आगे कोरोना वायरस को लेकर कहा, ‘कोरोना वायरस छुट्टि पर नहीं है। वो काफी जोरों से काम पर है। वो इस रेस में आगे चल रहा है, लेकिन ये रेस अभी खत्म नहीं हुई है। हम इस रेस को जीत सकते हैं और हमें जीतना ही होगा। डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस, अथॉरिटीज लोगों की मेहनत को रेस के बीच लंगड़ी ना मारें। ये पहली ऐसी रेस होगी जिसमें पहने रुकने वाला जीतेगा। इस रेस में हम सब या तो साथ में जीतेंगे या साथ में हारेंगे। बीएमसी जो आपके हाथों पर मुहर लगा रही है उसे बैज ऑफ ऑनर कहती है क्योंकि ना सिर्फ आप अपनी जान बल्कि कई लोगों की जान भी बचा रहे हैं। इस सम्मान का प्लीज अपमान ना करें। किसी ने सोच-समझकर ही कहा था कि जान है तो जहान है।’

बता दें कि अक्षय खुद अपनी शूटिंग रोक कर घर में अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button