अगर आपके मन में भी सेक्स को लेकर ऐसे सवाल, तो एक बार जरुर पढ़ ले पूरी खबर…

सेक्स क्या है यह सवाल हर किसी के मन में रहता है वहीं बहुत बार लोग इस बात को सोचते रहते है कि क्या सेक्स करना सुरक्षित होता है तो दोस्तों हम आपको बता दें कि सेक्स करने से कोई परेशानी नहीं होती है लेकिन फिर भी हजम कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए जो सेक्स के साथ हमारी लाइफ को भी सुरक्षित रखता है तो चलिए आज हम आपको इन्ही से जुड़े कुछ प्रश्न के बारें में बताएँगे और साथ हम यह भी बतायेंगे कि इनके क्या जवाब होते है.

संभोग से विरत रहने से गर्भधारण से कैसे बचाव होता है?
शुक्राणु को योनि में प्रवेश करने से रोककर यह गर्भधारण से बचाता है.

सेक्स के ये 7 फायदे जानकर आप भी हो जाएगे उत्तेजित, एक बार जरुर पढ़े पूरी खबर…

गर्भधारण से बचने के लिए मुझे कब-कब संभोग से विरत रहना होगा?
गर्भधारण से बचने के लिए आपको हर रोज़ संभोग से विरत रहना होता है.

गर्भधारण से बचने के लिए संभोग से विरत रहना कितना प्रभावी है?
यदि आप पूरी तरह संभोग से विरत रहते हैं, अर्थात् 100 प्रतिशत समय आप किसी भी प्रकार संभोग या यौन छेड़छाड़ नहीं करतीं तो आप गर्भवती नहीं होंगी.

लगातार संभोग से विरत रहना काफी कठिन होता है, इसलिए आम तौर पर इसमें लोग एक या दो बार विफल हो जाते हैं. अनुसंधान से पता चलता है कि जो युवतियां संभोग से विरत रहती हैं, उन्हें गर्भधारण और यौनसंचारित रोग लगने की संभावना उन युवतियों से अधिक होती है.

जो दूसरे गर्भनिरोधक उपायों का प्रयोग करती हैं. इसका कारण यह है कि जो संभोग से विरत रहती हैं, उनके संभोग के लिए तैयार रहने तथा यौनसंचारित रोगों से सुरक्षा उपाय करने की संभावना कम होती है.

संभोग से विरत रहना कितना सुरक्षित है?
संभोग से विरत रहने के कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं हैं, इसलिए यह गर्भनिरोध का सबसे सुरक्षित तरीका है.

क्या इसके लिए किसी डाक्टरी नुस्खे की ज़रूरत होती है?
नहीं

कीमत कितनी हैं?
कुछ नहीं, यह मुफ्त है!

क्या आसानी से उपलब्ध है?
जी हाँ. संभोग से विरत रहने में केवल एक ही समस्या है, कि आप और आपके साथी दोनों को इसके लिए राज़ी होना चाहिए.

Back to top button