पाकिस्तान में दो दिन के भीतर कोरोना ने मचाया कोहराम, जानें ताज़ा हाल

पाकिस्तान में बीते दो दिन में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है. सिंध प्रांत में इसका सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. सिंध में कम से कम 50 नए पॉजिटिव टेस्ट वाले केस सामने आए हैं.
पाकिस्तान के अब तक कुल 94 पॉजिटिव केसों में अकेले सिंध से ही 76 हैं. प्रभावित लोगों में से अधिकतर वो हैं जो तफ्तान बॉर्डर के जरिए ईरान यात्रा से लौट कर आए हैं. सिंध में जहां एक ही दिन में सबसे ज़्यादा पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं पंजाब प्रांत से भी पहला केस रिपोर्ट हुआ है.
दुनिया भर में कोरोना वायरस के खौफ के चलते ब्रिटेन की महारानी को लेकर आई ये बड़ी खबर…
सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह के सूचना सलाहकार मुर्तज़ा वहाब ने बताया कि सिंध के 76 केसों में दो लोग रिकवर हो चुके हैं. बाकी 74 का आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. सिंध के पॉजिटिव केसों में 25 अकेले कराची से हैं.
पाकिस्तान सरकार के लिए तफ्तान बॉर्डर के जरिए ईरान से शिया जायरीन का लौटना चुनौती बना हुआ है. पाकिस्तान सरकार सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का पहले ही ऐलान कर चुकी है. इसके अलावा किसी आयोजन के लिए लोगों के एक जगह एकत्र होने पर भी रोक है. साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक बहुत ज़रूरी न हो, विदेश यात्रा करने से बचें. कोरोना वायरस के संकट ने जहां दुनिया भर में सामान्य जनजीवन पर असर डाला है, वहीं इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को भी करारी चोट लगी है.