कोरोना के खौफ के चलते एक बार फिर धोनी ने उठाया ये बड़ा कदम, देखे पूरा वीडियो

भारत में कोरोना वायरस के कहर का खेलों पर व्यापक असर सामने आ रहा है. क्रिकेट में  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रद्द होने के बाद एक के बाद सभी जगह खेल रद्द होने लगे हैं. इसी बीच आईपीएल के मैच आगामी 15 अप्रैल तक स्थगित हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पू्र्व और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने भी अब चेन्नई छोड़ दिया है.

सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने लोकप्रिय कप्तान धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें धोनी सीएसके के सभी लोगों से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा धोनी फैंस को जमकर ऑटोग्राफ भी देते दिखाई दे रहे हैं. 

सपना चौधरी के ठुमके देख लोग हुए पागल, वीडियो में देखे कैसे…

सीएसके ने इस वीडियो पर कमेंट में लिखा है, “यह आपका घर हो गया है सर, थाला को प्यार के साथ विदाई. “

शनिवार को ही बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेजाइजी टीम के अधिकारियों के बीच बैठक में आईपीएल को 15 अप्रैल तक टालने के फैसले पर मुहर लगी.  एकमत से फैसला किया गया कि हालात का हर सप्ताह मुआयना किया जाएगा और फिर उसके मुताबिक ही फैसला किया जाएगा, लेकिन इस मामले में लोगों की सुरक्षा को ही प्राथमिकता दी जाएगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button