ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो और उनके भाई हुए अरेस्ट, जाने पूरा मामला

ब्राजील के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबर्टो एसिस को जाली पासपोर्ट के साथ पराग्वे में प्रवेश करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। रोनाल्डिन्हो और एसिस को असुसियोन में गिरफ्तार किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 39 साल के रोनाल्डिन्हो और एसिस (49) को राजधानी से 15 किलोमीटर दूर स्थित रेजार्ट याच एंड गोल्फ क्लब से बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा-भारत के खिलाफ खेलने से नफरत

स्थानीय प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पराग्वे के आंतरिक मंत्री युस्लाइड्स असेवेडो ने कहा है कि वह रोनाल्डिन्हो का सम्मान करते हैं लेकिन कानून का सम्मान किया जाना चाहिए। पराग्वे और ब्राजील की मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि गिफ्तारी के बाद से रोनाल्डिन्हो और उनके भाई को होटल मंे ही नजरबंद रखा गया है। दोनों भाई बुधवार को ही पराग्वे पहुंचे थे। ये यहां एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान रोनाल्डिन्हो को अपने करियर पर आधारित किताब का भी प्रचार करना था।

Back to top button