आज होगी देश की सबसे महंगी और शाही शादी, 500 पंडित पढ़ेंगे मंत्र

कर्नाटक में एक ऐसी शाही शादी हो रही है जिसकी चर्चा सिर्फ वहां नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है. ऐसी शादी के बारे में अब तक आपने महज कल्पना की होगी या फिर बस फिल्मों में ही देखी होगी. ये  शाही शादी है एक बीजेपी नेता की बेटी की जिसमें पांच सौ से ज्यादा पंडित सिर्फ मंत्र पढ़ने के लिए बुलाए गए हैं.

कर्नाटक में बीजेपी के नेता श्रीरामुलु अपनी बेटी की शादी सुर्खियों में है. कर्नाटक सरकार में मंत्री और बीजेपी के संकटमोचक माने जाने वाले बी श्रारामुलु ने अपनी बेटी रक्षिता की शादी में एक लाख मेहमानों को न्योता दिया है और खास बात यह है कि व्यक्तिगत तौर पर निमंत्रण नहीं दिए जाने की स्थिति में मीडिया के जरिए लोगों को इसमें आने को कहा गया है. इस शादी को देश की सबसे बड़ी और महंगी शादियों में से एक माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर घर में जानवर पालने वाले जरुर पढ़ ले ये खबर, इस रिपोर्ट ने…

रक्षिता की शादी आज होगी. 9 दिनों तक चलने वाले इस शादी के उत्सव की शुरुआत 27 फरवरी से ही हो गई थी. रक्षिता की शादी की भव्यता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि एक दो पंडित नहीं बल्कि पूरे 500 पंडित इस शाही शादी को संपन्न कराएंगे. पुजारियों और पंडितों के रुकने के लिए बेंगलुरु में खास इंतजाम किए गए हैं.

कर्नाटक सरकार में मंत्री श्रीरामुलु ने इस शादी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा कई बड़े कारोबारियों को भी शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है.

इस शादी में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों के रहने के लिए ताज वेस्ट इंड होटल में व्यवस्था की गई है. इस शाही शादी के लिए 40 एकड़ जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें 15 एकड़ में कार पार्किंग, 6 एकड़ में खाने की व्यवस्था और बाकी जगह का इस्तेमाल शादी की रस्मों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

इस शादी में दुल्हन रक्षिता और सगे संबंधियों को तैयार करने और उनके मेकअप के लिए उसी मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट को बुलाया गया है, जिन्होंने दीपिका पादुकोण की शादी को सफल बनाया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button