जम्मू-कश्मीर में सेना बड़ी कामयाबी, आतंकियों को किया ढेर, नेशनल हाइवे बंद

जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकवादी हमला करने की मंशा से घुस आए तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने जम्मू जिले के नगरोटा के बन टोल प्लाजा के निकट मार गिराया। मुठभेड़ जारी है। श्रीनगर की ओर जा रहे आतंकवादियों ने घाटी जाने की कोशिश में नगरोटा के निकट सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर गोलीबारी की थी। इसमें एक पुलिस कर्मी घायल है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि ये आतंकवादियों का यह समूह श्रीनगर की ओर जा रहा था संदेह है कि उन्होंने कठुआ, हीरानगर सीमा से घुसपैठ की, इस मामले में जांच अभी जारी है।
आतंकवादी सुबह पांच बजे के करीब ट्रक में सवार होकर जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे थे। जारी मुठभेड़ के चलते सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को फिलहाल दोनों से बंद कर दिया है। अभी भी एक से दो आतंकवादियों के बन टोल प्लाजा के नजदीक छिपे होने की आशंका जताई जा रही हैँ। जम्मू के आइजी मुकेश सिंह ने बताया कि सुबह लगभग सुबह लगभग 5 बजे, पुलिस ने चेकिंग के लिए एक ट्रक को रोका गया था। तभी ट्रक के अंदर छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। इस इलाके में कम से कम चार और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। क्षेत्र को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं जामिया नगर में गोली चलाने वाला युवक, जो बिना डरे करने लगा ऐसी हरकत…
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर नगरोटा के करीब आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। ये आतंकी हाइवे के पास एक ट्रक में देखे गये थे। मौके पर तैनात सुरक्षाबल ने पूरे इलाके को घेर लिया था और सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया था। सुरक्षाबलों को आशंंका थी कि ये आतंकी टोल प्लाजा से सटे जंगल में छुपे हो सकते हैं। आतंकियों से हो रही जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे के पास आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया है।