यह ज़रूर जान लें कि खाना खाने के तुरंत बाद क्यों नहीं पीना चाहिए पानी?

यूं तो पानी पीना एक अच्छी आदत है। किसी भी रोग को दूर भगाने के लिए पानी एक रामबाण इलाज है। लेकिन क्या आपको पता है खाना खाते समय पानी पीना कितना हानिकारक है आपके स्वास्थ के लिए? इसका सीधा असर आपकी पाचन शक्ति पर होता है। कभी भी खाना खाने के आधे घंटे या 1 घंटे तक पानी नहीं पीना चाहिए। आईए जाने क्यों नुकसानदेह है खाने के बीच में पानी पीना।

आयुर्वेद में खाना खाने के बाद पानी पीना जहर माना जाता है।  खाना खाने के बाद पानी पीने से जठराग्नि समाप्त हो जाती है।  जठराग्नि अमाशय की वो ऊर्जा है जो हमारे खाए हुए खाने को पचाने का काम करती है. ऐसे में अगर आपने खाने के तुरंत बाद पानी पी लिया तो से ऊर्जा समाप्त हो जाती है और भोजन पच नहीं पाता है।

यह भी पढ़ें: ऐसे बात करने वालें लड़को पर तुरंत फ़िदा हो जाती हैं महिलायें

खाना नहीं पचने की वजह से वो अमाशय में ही सड़ने लग जाता है और इससे गैस, एसिड बनना शुरू हो जाता है।  जो तबियत बिगाड़ने के लिए काफी हैं।

आयुर्वेद की मानें तो खाना खाने के लगभग एक से दो घंटे के बाद ही पानी पीना चाहिए।  इसी तरह खाना खाने से करीब आधा घंटा पहले पानी पी लेना चाहिए।  पानी पीने के तुरंत बाद खाना खाना भी सही नहीं है।

आयुर्वेद में सुबह के वक्त खूब पानी पीना, खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना सेहत के अचूक नुस्खों में से एक है जो दीर्घायु जीवन की आधारशिला रखते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button