खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे-ऐसे खतरनाक काम करती है यहां की महिलाएं, तस्वीरे देख हिल जाओगे..

शायद ही दुनिया में कोई ऐसी लड़की होगी जो खूबसूरत न दिखना चाहती हो। आजकल तो लड़कियां अपनी सुंदरता को निखारने के लिए नए-नए तरीके ढूढ़ती रहती है। कुछ देशों में तो खूबसूरत दिखने के लिए महिलाओं को अजीबो-गरीब अत्याचार भी सहने पड़ते है। आज हम आपको इथोपिया के ऐसे ही कुछ रीति-रीविजों के बारे में बताएंगे, जहां महिलाओं को ब्लेड से काटा जाता है।

यह परंपरा इथोपिया के सुरमा जनजाति की है। इस समुदाय का कहना है कि ब्लेड से घाव करने पर लड़कियां खूबसूरत दिखती हैं। यहां की महिलाओं के शरीर पर ब्लेड से अलग-अलग तरह की आकृतियां बनाई जाती है, ताकि वह खूबसूरत दिख सकें। इसके अलावा इस समुदाय के लोगों का कहना है जो लड़की इस दर्द को चुपचाप सह लेती है वह अच्छी पत्नी बन सकती है।

दरअसल, यहां लड़कियों को मजबूरन अपना शरीर ब्लेड से कटवाना पड़ता है क्योंकि यहां के लड़कों को ऐसी औरते नहीं पसंद आती जिनके शरीर पर ब्लेड के घाव न बने हो। यह घाव पैटर्न पर किए जाते हैं जिससे घाव करने पर डिजाइन बन जाए।

बेकाबू महिलाओं ने जब सड़क पर ही शुरू कर दिया ये गंदा काम, तस्वीरें देख आपका मूड़ हो जाएगा खराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button